सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित गोटगंवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सब्जियों से लोड एक पिकअप वाहन और एक कार के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान वाड्रफनगर के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना ने इलाके में शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई है।