राजेश मूणत ने दिलाया 30 लाख से अधिक का फंड, हीरापुर-अटारी में विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपने क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने हीरापुर, अटारी और जरवाय इलाकों के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में जरूरी विकास कार्यों के लिए 30 लाख रुपए से अधिक का फंड स्वीकृत करवाया।

स्कूल-कॉलेजों में सुविधाएं बेहतर बनाने का अभियान

राजेश मूणत ने सरकारी स्कूल और कॉलेजों में प्रार्थना शेड, सीपेज की मरम्मत, फेंसिंग, बाउंड्रीवाल निर्माण जैसे कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं, और उनकी सुविधाओं को प्राथमिकता देना आवश्यक है। इन कार्यों को बुधवार-गुरुवार तक शुरू कर दिया जाएगा।

जरवाय में सामुदायिक भवन और अटारी में सड़कें

जरवाय के ठेठवार पारा में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं, अटारी इलाके में क्षतिग्रस्त फेंसिंग और सीसी सड़कों की कमी को दूर करने के लिए 8 लाख रुपए का फंड आवंटित किया गया है। इन कार्यों से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं मजबूत होंगी।

वार्ड के विकास के लिए सतत प्रयास

राजेश मूणत ने अपने संबोधन में कहा कि उनका लक्ष्य सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को प्राइवेट संस्थानों के बराबर सुविधाएं देना है। उन्होंने खमतराई से डीडीनगर तक कई स्कूलों में फंड उपलब्ध कराकर छात्रों और शिक्षकों के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित किया है। हीरापुर में क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल और सीपेज की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने डीएमएफ फंड का उपयोग किया।

जनता से सीधा संपर्क करने की अपील

मूणत ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि जनसुविधाओं से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे सीधे संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे सभी कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। यह कदम राजेश मूणत की जनता से जुड़ाव और उनके क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनके इस प्रयास से क्षेत्र में शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *