बंद करते समय गिरा स्कूल का गेट, टूटी छात्र की टांग, मर गई बीईओ की संवेदना

0 बीईओ को सीएसी की रिपोर्ट का इंतजार, नहीं ली गरीब मासूम की सुध

(अर्जुन झा) बकावंड। स्कूल का गेट शरीर पर गिरने से एक मासूम छात्र की जांघ की हड्डी टूट गई, गरीब मां बाप अस्पताल में बेटे का इलाज नहीं करा पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बकावंड के खंड शिक्षा अधिकारी की शायद संवेदना मर चुकी है। उन्होंने सप्ताह बीत जाने के बावजूद पीड़ित छात्र की सुध लेने की जरूरत भी नहीं समझी। बीईओ साहब अभी घटना की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। मामला बकावंड विकासखंड की ग्राम पंचायत मूली की शासकीय प्राथमिक शाला की है। एक सप्ताह पहले कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले छात्र गुप्तेश्वर कश्यप उम्र 12 वर्ष  जो कक्षा सातवी का छात्र था, की दांयी जांघ की हड्डी स्कूल का गेट टूटकर गिरने से टूट गई । हादसे के घंटे भर बाद तक छात्र दर्द से कराहते हुए वहीं पर पड़ा रहा। उसके बाद छात्र को उसकी मां उठाकर घर ले गई। बच्चे महारानी अस्पताल जगदलपुर ले जाया गया, जहां एक्स- रे कराने पर उसकी जांघ की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को उसके गरीब माता पिता वापस घर ले गए। अब घर में ही बच्चे का घरेलू इलाज किया जा रहा है। छात्र के पिता हलदार कश्यप ने बताया कि उसका बेटा कक्षा दूसरी में प्राथमिक शाला मूली में पड़ता है। स्कूल 4 बजे छुट्टी होने के बाद गेट बंद करते समय छात्र गुप्तेश्वर कश्यप की दाहिनी जांघ की हड्डी टूट गई, अभी घर में देसी जड़ी बूटी से इलाज चल रहा है, हम गरीब लोग हैं अस्पताल का खर्चा नहीं उठा सकते।वहीं स्कूल के प्रधान पाठक प्रेमनाथ बघेल द्वारा ने कहा है कि छात्र गुप्तेश्वर कश्यप स्कूल छुट्टी होने के बाद गेट बंद कर रहा था, तभी गेट टूट कर उसकी दाहिना जांघ पर गिर गया। फिर उसे उपचार कराने के लिए महारानी अस्पताल में ले गए थे।प्राथमिक शाला मूली में बच्चों को 3 बजे छुट्टी दे दी जाती है और स्कूल 5 बजे बंद होता है। बीआरसी सोनसिंह बघेल ने बताया कि उन्होंने छात्र के परिजनों को 500 रुपए दिए थे और अस्पताल में दो दिन तक जाकर छात्र का हालचाल पूछता रहा।  सहायक शिक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि घटना के समय मैं और प्रधान अध्यापक दोनों उपस्थित थे। घटना दुखद है। इन सबसे हटकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा का जवाब बड़ा ही गैरजिम्मेदाराना और असंवेदनशील रहा। श्री मिश्रा जांच रिपोर्ट और कार्रवाई की बात को ही तवज्जो देते रहे। छात्र गुप्तेश्वर के प्रति सहानुभूति के दो बोल भी उनके मुंह से नहीं निकले, किसी तरह की मदद की बात तो दूर। बीईश्रीनिवास मिश्रा का कहना था कि घटना की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, सीएससी से रिपोर्ट आएगी तब जो भी घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *