राजनांदगांव। जिला कार्यालय में लखोली वार्ड के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उनकी मुख्य मांग यह थी कि सालों से इस क्षेत्र में रहने के बावजूद उन्हें अभी तक मकान का पट्टा नहीं मिला है, जिसके कारण वे प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं और पक्के मकान निर्माण में भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
वार्ड वासियों का कहना था कि लखोली वार्ड में लगभग 40 साल से लोग निवास कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें स्थायी पट्टा नहीं मिला। संतोषी नगर लखोली वार्ड नंबर 35 में करीब 300 ऐसे मकान हैं, जिनके पास स्थाई पट्टा नहीं है। इन लोगों को भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वे पक्के मकान बनाने में परेशान हो रहे हैं।
वार्ड वासियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो वे आगामी नगरी निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं। उनका कहना था कि अगर उनकी शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ तो वे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में निवासियों ने जल्दी से जल्दी इस मुद्दे का समाधान निकालने की मांग की है।