रायपुर। राजधानी के थाना तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित व्ही.आई.पी. रोड स्थित शगुन फार्म से एक महंगी टोयोटा कैमरी कार चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की।
प्रार्थी आशीष जैन ने 30 नवंबर 2024 को अपनी नई टोयोटा कैमरी कार (क्रमांक सीजी/04/एमएम/6000) को शगुन फार्म स्थित वैलेट पार्किंग में पार्क कराया था। लेकिन जब वह रात 2:30 बजे पार्टी से बाहर निकले, तो वैलेट पार्किंग के चालक ने बताया कि कार पार्किंग में नहीं है। इसके बाद कार की तलाश शुरू की गई, लेकिन चोरी की कार का कोई पता नहीं चला।
प्राथी की रिपोर्ट पर थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर के जरिए आरोपियों की पहचान की। इसके बाद, पुलिस ने टिकरापारा रायपुर निवासी अब्दुल शहबाज और आकाश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने एक साथी के साथ मिलकर कार चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की टोयोटा कैमरी कार बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 54 लाख रुपये है।
आरोपी अब्दुल शहबाज पूर्व में नारकोटिक एक्ट और मारपीट के मामलों में भी जेल जा चुका है। इस मामले में अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- अब्दुल शहबाज (उम्र 25 साल), निवासी संतोषी नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर
- आकाश कुमार गुप्ता (उम्र 25 साल), निवासी संतोषी नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर
इस मामले में पुलिस टीम के सदस्य निरीक्षक विनय सिंह बघेल, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के सउनि. अतुलेश राय, और थाना तेलीबांधा के अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।