रायपुर। राजधानी के शास्त्री बाजार में एक दुकान खाली कराने के मामले में हिस्ट्रीशीटर वृद्धि साहू और मोनिका सचदेव पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया गया है। पुलिस द्वारा फरार घोषित किए गए दोनों महिला हिस्ट्रीशीटरों ने कोर्ट में आत्मसर्पण किया।
बताया जा रहा है कि वृद्धि साहू और मोनिका सचदेव ने मिलकर शास्त्री बाजार में एक दुकान को अवैध तरीके से खाली कराया। आरोप है कि इस कार्रवाई के पीछे तीन भू माफियाओं की साजिश थी, जिन्होंने इन्हें सुपारी दी थी।
मामले में दिलचस्प बात यह है कि फरारी के दौरान वृद्धि साहू सोशल मीडिया पर सक्रिय रही, और अपने जन्मदिन की तस्वीरें भी पोस्ट करती रही। यह बात मीडिया द्वारा उजागर की गई, जिसने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने फरारी के बावजूद सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियाँ जारी रखी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच जारी है।