रायपुर। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा सोंठ, अभनपुर के प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल को इस घटना के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
क्या है मामला?
संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडेय ने बताया कि प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और शारीरिक हिंसा की। घटना के दौरान उन्होंने अधिकारी का हाथ मरोड़ने, गला दबाने और जान से मारने की कोशिश तक की। इसके अलावा कुर्सी पटककर, फ़ाइल से सिर पर हमला करने का भी आरोप है।
निलंबन आदेश जारी
प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर प्रधान पाठक के खिलाफ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि के दौरान राजन कुमार बघेल का मुख्यालय कसडोल स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।
घटना का कारण
जानकारी के अनुसार, यह विवाद प्राचार्य पद पर पदोन्नति के लिए गोपनीय प्रतिवेदन में सुधार को लेकर हुआ। जब प्रधान पाठक अपने प्रतिवेदन के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे, तब बहसबाजी के दौरान उन्होंने अधिकारी से अभद्र व्यवहार किया।
संभागीय संयुक्त संचालक की टिप्पणी
संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडेय ने कहा कि सरकारी सेवा में अनुशासन और मर्यादा का पालन करना अत्यावश्यक है। इस प्रकार का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है, और दोषी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगली कार्रवाई
मामले की विस्तृत जांच जारी है। यदि आगे की जांच में भी प्रधान पाठक दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।