० अभाविप ने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी जुलाई दिसंबर सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने एवं आत्मानंद महाविद्यालय की छात्राओं को छात्रावास उपलब्ध कराने के लिए कुलपति के नाम कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया।
अभाविप प्रदेश सहमंत्री एवं बस्तर जिला संयोजक शैलेष ध्रुव ने कहा कि शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर में आगामी जुलाई दिसंबर सेमेस्टर परीक्षा फार्म की अवधि बढ़ाना बहुत जरुरी है। अभी कुछ दिन पूर्व ही विद्यार्थी परिषद द्वारा सेमेस्टर परीक्षा में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शन भी किया गया था। कहा गया है कि अधिकतर विद्यार्थी सेमेस्टर परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाए हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि इस बार विश्वविद्यालय द्वारा फीस में दुगनी बढ़ोत्तरी कर दिए जाने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है। बस्तर एक जनजातीय क्षेत्र है और बस्तर विश्वविद्यालय में अधिकतर छात्र छात्राएं जनजातीय समुदाय के हैं।
इन विद्यार्थियों की चिंता न विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है, न ही विश्वविद्यालय कार्यपरिषद। दोनों अभी तक मौन बैठे हुए हैं। स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय बस्तर जिले का एकमात्र अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय है। यहां के छात्राओं को अभी तक छात्रावास में प्रवेश नहीं मिला है। कुछ दिन पूर्व ही आत्मानंद महाविद्यालय के छात्रावास में विश्वविद्यालय परिसर की छात्राओं को भी प्रवेश मिल चुका है,लेकिन वास्तव में जिस आत्मानंद महाविद्यालय के लिए छात्रावास बना है, वहां की छात्राओं को अभी तक छात्रावास से वंचित रखा गया है। कुलसचिव श्री लालवानी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही आत्मानंद महाविद्यालय की छात्राओं को छात्रावास उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान गजेंद्र सोनी, निशांत, लक्ष्य, स्वाति, हेमा समेत अभाविप के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।