रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस के धान खरीदी केंद्र चलो अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि यह अच्छा है कि कांग्रेस के नेता अब खरीदी केंद्रों पर जाएंगे। दूर से बैठकर आरोप लगाने की बजाय, उन्हें केंद्रों की वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने यह बयान रायगढ़ में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने से पहले मीडिया से चर्चा में दिया।
महतारी वंदन योजना के तहत आज जारी होने वाली 10वीं किश्त के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी थी कि महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे, और यह योजना निरंतर चल रही है। आज दिसंबर माह की किश्त भी रायगढ़ से लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने 3 दिसंबर को “जनादेश दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की, क्योंकि एक साल पहले विधानसभा चुनाव का परिणाम आया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करके भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में नगरीय निकाय चुनाव सीधे मतदाताओं से होते थे, लेकिन पिछली सरकार ने इसे इनडायरेक्ट कर दिया था। अब भाजपा ने इसे फिर से डायरेक्ट कर दिया है, जिससे जनता को महापौर और नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने का अवसर मिलेगा।