रायपुर। छत्तीसगढ़ के अभनपुर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) धनेश्वरी साहू और परसदा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक राजन बघेल के बीच सोमवार को विवाद गहरा गया, जो अंततः हाथापाई तक पहुँच गया।
मामला तब शुरू हुआ जब प्रधान पाठक ने अपनी CR (कैरेक्टर रेटिंग) में श्रेणी की मार्किंग में सुधार करने का दबाव बीईओ धनेश्वरी साहू पर बनाया। बीईओ द्वारा इंकार किए जाने पर, प्रधान पाठक ने गाली-गलौज करते हुए फाइलों को बीईओ के टेबल पर फेंक दिया। इसके बाद कार्यालय के स्टाफ ने उन्हें नियंत्रित कर कक्ष से बाहर कर दिया और पानी पिलाया।
हालाँकि, प्रधान पाठक फिर से बीईओ के कक्ष में लौट आए और अपनी मांग पर जोर दिया। बीईओ के पुनः इंकार करने पर प्रधान पाठक आक्रोशित हो गए और विवाद हाथापाई तक पहुँच गया। कार्यालय स्टाफ ने बीच-बचाव किया और प्रधान पाठक को कक्ष से बाहर ले गए।
घटना पूरी तरह से विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। बीईओ की शिकायत पर थाना अभनपुर ने प्रधान पाठक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 296 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना शिक्षा क्षेत्र में कामकाजी माहौल और अनुशासन की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती है, जहाँ कार्यस्थल पर तनावपूर्ण स्थितियाँ और असहमति के कारण ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं।