खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के ग्राम देवरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवजात शिशु का शव तालाब में तैरते हुए मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह गांव के कुछ लोग तालाब के पास पहुंचे और पानी में एक अज्ञात वस्तु को तैरते हुए देखा। पास जाकर जब उन्होंने जांच की, तो यह नवजात शिशु का शव था। यह दृश्य देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
प्रारंभिक जांच से यह मामला किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात शिशु को तालाब में फेंकने का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश फैल गया है। ग्रामीण इसे मानवता के खिलाफ एक क्रूर कृत्य मानते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। ग्राम देवरी के बुजुर्ग और युवा इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि हम इस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। नवजात के माता-पिता की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी।