रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) आज जनादेश दिवस मना रही है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने भाजपा पर तंज कसा। साहू ने कहा कि यह जीत जनादेश नहीं, बल्कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ के कारण हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियों का उत्सव मनाती, तो यह अधिक उचित होता, लेकिन वह अपनी “चुराई हुई जीत” का जश्न मना रही है।
कांग्रेस के धान खरीदी केंद्र चलो अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए साहू ने कहा कि आज से यह अभियान शुरू हुआ है, और वह आज धरसींवा और तिल्दा ब्लॉक के सांकरा गांव के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को धान खरीदी की लिमिट को लेकर चिंता है, और उन्हें संदेह है कि सरकार धान नहीं खरीदना चाहती। साहू ने सवाल उठाया कि पॉलिसी बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि सरकार की अव्यवस्थाओं के कारण वह निरीक्षण करेंगे और अगर समस्याएं हल नहीं होतीं, तो धरना और प्रदर्शन उनका अगला कदम होगा।
पूर्व विधायक ने मेयर चुनावों को लेकर भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अब डायरेक्ट मेयर चुनाव की बात की जा रही है। साहू ने इस पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार को यह फैसला क्यों लेना पड़ा? पुराने तरीके से चुनाव कराए जाते, तो भाजपा को जनादेश मिल पाता। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कुछ ठोस कार्य नहीं किए, और नगरीय निकाय चुनाव भी प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर लड़ा जाएगा।