ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, पानी से भरे गड्ढे में फंसे हाथी शावक को बचाया

रायगढ़। लैलूंगा रेंज के जंगलों में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, लेकिन बीती रात रायगढ़ वन मंडल के दानोट क्षेत्र में एक हाथी का शावक पानी से भरे गड्ढे में फंस गया। इस मुश्किल घड़ी में ग्रामीणों ने अदम्य साहस और एकता का परिचय देते हुए शावक को बचाया। घटना के दौरान वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने बिना किसी डर के यह जोखिम भरा कार्य अंजाम दिया।

हाथियों के झुंड के पास गड्ढे में फंसा शावक

41 हाथियों का दल दानोट क्षेत्र में पहुंचा था। झुंड का एक शावक चिल्कागुडा के खेत में बने पानी से भरे गड्ढे में नहाने के दौरान फंस गया। शावक ने खुद को बाहर निकालने की कई कोशिशें कीं, लेकिन गड्ढे की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह असफल रहा। संभवतः शावक की मां और झुंड के अन्य हाथियों ने भी उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर झुंड उसे छोड़कर आगे बढ़ गया।

ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

सुबह ग्रामीणों को जैसे ही शावक के फंसे होने की जानकारी मिली, उन्होंने बिना देरी किए खुद मोर्चा संभाल लिया। हाथियों के झुंड के पास मंडराने और चिंघाड़ने के बावजूद ग्रामीण डरे नहीं और फावड़े-कुदाल लेकर गड्ढे के किनारे की खुदाई शुरू कर दी। घंटों की मेहनत और सूझबूझ के बाद उन्होंने शावक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।

शावक की झुंड में वापसी

गड्ढे से बाहर निकलते ही शावक तेजी से दौड़ता हुआ अपने झुंड की ओर चला गया। इस साहसिक कार्य को देखकर ग्रामीणों में खुशी और संतोष का माहौल था।

वन विभाग पर सवाल

ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के दौरान वन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग को हाथियों के इस बड़े झुंड की लगातार निगरानी करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं से समय रहते निपटा जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *