सीनियर सिटीजंस को आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक निशुल्क इलाज का लाभ मिलना शुरू

०  आयुष्मान वंदन वय कार्ड बनाने शिविर का आयोजन, पहले दिन बने 37 कार्ड

०  आज भी पत्रकार भवन में होगा शिविर का आयोजन
०  पीएम मोदी की योजना से लाभान्वित हों अधिक से अधिक बुजुर्ग: अवस्थी 
जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को साकार करने 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड योजना में 5 लाख रुपये तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करने का क्रियान्वयन आरंभ हो गया है। सोमवार को स्थानीय मोतीलाल नेहरू वार्ड स्थित पत्रकार भवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अपग्रेड करने दो दिवसीय शिविर का आयोजन शुरू किया गया। पहले दिन 29 आयुष्मान कार्ड अपग्रेड किए गए। अब इन सभी कार्डधारक वरिष्ठ जनों को पांच लाख रुपये निशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ मिलेगा। शिविर का संचालन कल 3 दिसंबर को भी सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों के लिये आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है। मोतीलाल नेहरू वार्ड के भाजपा पार्षद व निगम राजस्व सभापति आलोक अवस्थी ने कहा कि केंद्र सरकार की जन स्वास्थ्य से जुड़ी महती योजना का लाभ अधिक से अधिक वरिष्ठ जनों को मिल सके, इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर वार्ड में शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें शहर के अन्य वार्ड के वरिष्ठ नागरिक भी आयुष्मान कार्ड अपग्रेड कराने पहुंच रहे हैं। सभी लाभान्वित हों, यह प्राथमिकता है। आयुष्मान कार्ड जिला समन्वयक पृथ्वी साहू ने कहा कि 70 वर्ष व उससे ऊपर उम्र के नागरिकों ने आयुष्मान वंदन वय कार्ड का लाभ मिले, इस हेतु शिविर सहित व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। शिविर स्थल में आयुष्मान कार्ड अपग्रेड कराने आए वरिष्ठ नागरिक अनिता राज, कस्तूरी मिश्रा, सूरज साहू, दीपक नाथन, सुमंगला राज, केशर मिश्रा, जगदीश मंडन, बीएस ठाकुर ने प्रसन्नता जाहिर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर संचालन में सहयोग करने देवेंद्र ठाकुर, अंकित राय, विक्रम सिंह यादव, विनय राजू, अच्युत सामंत, जसराज जैन, दिनेश केजी, पंकज त्रिवेदी, पलविंदर जोहल, अनिल श्रीवास, पीयूष शुक्ला, अनंत दुबे, रोहन अईच, महेंद्र समरथ, सुमीत नवतानी, अथर्व दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *