बकावंड क्षेत्र में खपाई जा रही है मध्यप्रदेश की शराब

0  मप्र से आई ढाई लाख की गोवा व्हिस्की के साथ दो युवक गिरफ्तार 

बकावंड। क्षेत्र में मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब खपाई जा रही है। बकावंड पुलिस ने मध्यप्रदेश की गोवा व्हिस्की बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके नेटवर्क का खुलासा होना बाकी है।
आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर बस्तर के एसपी शलभ कुमार सिन्हा द्वारा अवैध शराब विक्रय की रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेशर नाग के मार्गदर्शन एवं भानपुरी एसडीओपी प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक डोमेंद्र सिन्हा द्वारा लगातार सूचना संकलन को मजबुत करते हुए थाने की टीम को क्षेत्र के ग्राम मूली की ओर रवाना किया गया था। जहां मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करंजी कुरलुमारी पारा के पास जंगल से लगे लाडी कोठार में ग्राम खोटलापारा के डोमन नेताम व आयतू कश्यप गोवा व्हिस्की शराब बड़ी मात्रा में रखकर ग्राहकों के पास बेच रहे हैं। पुलिस टीम ने लाडी कोठार की घेराबंदी कर छापा मारा। वहां से डोमन नेताम पिता स्व. रघु नेताम जाति भतरा निवासी खोटलापाल ठोठियापारा और आयतू कश्यप पिता
मनबोध कश्यप जाति भतरा निवासी खोटलापाल पटेलपारा को पकड़ा गया। उन्हें हिरासत में लेकर अड्डे की तलाशी ली गई तो वहां 38 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। हर पेटी में 50 नग पौवे भरे थे। कुल 1900 नग पौव्वे बरामद किए गए हैं। जप्त शराब की कीमत 2 लाख 56 हजार रूपए आंकी गई है।आरोपी डोमन नेताम के पास से 2 हजार रुपए नगद व एक नग मोबाईल फोन तथा आयतू के पास 2500 रूपए नगद व एक नग मोबाईल फोन एवं 20 हजार रुपए मूल्य की हीरो होंडा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 17 जेडएच 0854 भी जप्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बकावंड में धारा 34 (2).59 (ए) 36 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस थाना बकावंड के सहायक उप निरीक्षक मधुसूदन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक लछिमनाथ बघेल, तुलसीराम कश्यप, आरक्षक राहुल नेताम, गौरव सिंह ठाकुर, ममता भार्गे व सैनिक मेघनाथ का सयोगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *