कोरबा। जिले के टी.पी. नगर में 19 नवंबर को खेमलाल बंजारे की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के छोटे भाई सुखनंदन बंजारे द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि खेमलाल बंजारे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर में टॉयलेट सीट पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें फोरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्कॉड भी शामिल थे। घटनास्थल से एक टॉयलेट सीट, चप्पल और गमछा बरामद किया गया। इलाज के दौरान 28 नवंबर को खेमलाल बंजारे की रायपुर के अस्पताल में मृत्यु हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि मृतक खेमलाल बंजारे ने उसे अक्सर गाली-गलौच और मारपीट की थी। घटना के दिन भी खेमलाल ने उसे गालियाँ दीं, जिससे आरोपी ने गुस्से में आकर टॉयलेट सीट से उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। आरोपी ने मृतक से 500 रुपये भी लूटे और फिर उन पैसों से खर्च करने के बाद बुधवारी बाजार के ओवरब्रिज पर सो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।