नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन भी हंगामे के कारण प्रभावित हुआ। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
आज सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने गौतम अडानी और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इससे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पेश करने की योजना भी टालनी पड़ी।
राज्यसभा में भी हंगामा जारी रहा, जहां विपक्षी सांसदों के विरोध के कारण कोई चर्चा नहीं हो सकी और कार्यवाही स्थगित कर दी गई। शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है, और इस सत्र में अभी तक कोई महत्वपूर्ण कामकाज नहीं हो पाया है।संसदीय कार्यवाही के सामान्य रूप से चलने की संभावना पर अब शंका जताई जा रही है।