कोरबा। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज स्थित जंगलों में रविवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के इस हमले में पांच मवेशी मारे गए और फसलें भी बर्बाद हो गईं। इसके अलावा एक घर को भी नुकसान पहुंचा है।
हाथियों ने ग्राम सिर्री के बहरापारा निवासी गोविंद सिंह के गायों को कोठार में बांधने के दौरान हमला किया और उसे तोड़ते हुए पांच गायों को मार डाला। इस घटना से गोविंद सिंह को भारी नुकसान हुआ है।
स्थानीय ग्रामवासी इस हाथियों के आतंक से सहमे हुए हैं और अपनी जान, माल और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का यह उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है और उनके लिए यह स्थिति असहनीय होती जा रही है।
वन विभाग ने हाथियों के उत्पात को लेकर गहरी चिंता जताई है और सुरक्षा उपायों पर विचार कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को नुकसान का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।