रायपुर। रेंज साइबर थाना रायपुर ने सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरंसी इन्वेस्टमेंट और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले 6 अलग-अलग मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार होने के बाद, पुलिस ने ठगी की रकम होल्ड करने में सफलता हासिल की है, जिसमें पीड़ितों को कुल 6 लाख रुपये की राशि उनके खातों में वापस कर दी गई है।
इस कार्रवाई के तहत, रायपुर, पुणे, मुंबई, नासिक, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और रायपुर से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने इनके बैंक खातों में होल्ड की गई रकम को वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेंज साइबर थाना रायपुर की जांच में अन्य लेयर के बैंक खातों में होल्ड की गई राशि 30 करोड़ रुपये का विश्लेषण भी किया जा रहा है।
गिरफ्तारी के विवरण:
- केश 1 – अनिमेष तिवारी से 99 लाख रुपये की ठगी, आरोपी पुणे से गिरफ्तार।
- केश 2 – अभिषेक अग्रवाल से 2.5 करोड़ रुपये की ठगी, आरोपी नासिक से गिरफ्तार।
- केश 3 – निशांत जैन से 29 लाख रुपये की ठगी, आरोपी नासिक से गिरफ्तार।
- केश 4 – नवीन कुमार से 1.39 करोड़ रुपये की ठगी, आरोपी पुणे से गिरफ्तार।
- केश 5 – चमन लाल साहू से सिम स्वैपिंग के जरिए ठगी, आरोपी दुर्ग और बिलासपुर से गिरफ्तार।
- केश 6 – निकिता पवार से क्रिप्टोकरंसी के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी, आरोपी रायपुर, महासमुंद और बिलासपुर से गिरफ्तार।
साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस ने ध्यान दिलाया है कि यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी के शिकार हो, तो उसे तत्काल 1930 पर साइबर पुलिस को सूचित करना चाहिए। साथ ही, डिजिटल सुरक्षा को लेकर नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल, मैसेज या लिंक पर प्रतिक्रिया न दें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।
सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और उनकी पुलिस रिमांड प्रक्रिया जारी है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने और ठगी की रकम होल्ड/जप्त करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत यह कार्यवाही की गई।