रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की, जिसके बाद कई राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री साय ने राज्यपाल को नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी समाज को 50 प्रतिशत आरक्षण देने और नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव एक साथ कराने का प्रस्ताव दिया। हालांकि, इस मुलाकात के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं है, लेकिन यह मुलाकात खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की लगातार बैठकें और पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकातों का दौर जारी है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि इन विषयों पर कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।
इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के दो पद खाली हैं, और इस मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा भी एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। राजधानी रायपुर और रायपुर जिले की सभी सातों सीटें बीजेपी के पास होने के बावजूद, यहां से कोई मंत्री नहीं है, जिससे इन चर्चाओं को और बल मिल रहा है।