0 शव के पास छोड़ा पर्चा, लगाया पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक निरीह युवक को आधी रात के समय मार डाला। युवक के शव को सड़क पर डाल दिया गया था। शव के पास नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ रखा था।
घटना बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डालेर की है। इस गांव के निवासी 25 वर्षीय आदिवासी युवक कुम्मेश कुंजाम पिता स्व. लच्छू कुंजाम की 30 नवंबर शनिवार की आधी रात नक्सलियों द्वारा गला घोंट कर हत्या कर दी गई ।
हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को चिहका- टिंडोड़ी जोड़ान मार्ग पर डाल दिया। घटना स्थल से नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा भी मिला है। जिसमें कुम्मेश कुंजाम पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या करने की बात कही गई है। भैरमगढ़ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक लिखा पढ़ी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।