कैट ने थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के नवनियुक्त अध्यक्ष सरल मोदी और उनकी टीम का किया भव्य स्वागत

0 व्यापारिक संगठनों में निर्विरोध चुनाव भाईचारे और एकता को बढ़ावा देते हैं: अमर पारवानी

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश कार्यालय में आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने की। इस अवसर पर थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के नवनियुक्त अध्यक्ष सरल मोदी और उनकी टीम का शाल, श्रीफल, और मोतीमाला देकर भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर कैट के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि निर्विरोध चुनावों के माध्यम से व्यापारिक संगठनों में भाईचारे और एकता को बनाए रखना संभव है। श्री पारवानी और प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने कहा, “व्यापारिक संगठनों में आपसी सहमति से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने से संगठन और समाज दोनों मजबूत होते हैं। यह व्यापारिक समुदाय के लिए एक मिसाल है।”

सरल मोदी निर्विरोध बने अध्यक्ष

विगत दिनों सिंधु भवन, देवेंद्र नगर, पंडरी में आयोजित चुनावी आमसभा में सरल मोदी को निर्विरोध थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी का अध्यक्ष चुना गया। महासचिव के रूप में प्रकाशचंद अग्रवाल और कोषाध्यक्ष के रूप में शांति लाल बरडिया का चयन हुआ। जयचंद नवानी उपाध्यक्ष, राजकुमार दरिया सचिव, मूलचंद जैन और सुशील दरिया कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए।

कैट ने दी शुभकामनाएं

कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी और प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने नवनियुक्त टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारिक संघों में निर्विरोध चुनावों की यह प्रक्रिया अन्य संघों के लिए एक प्रेरणा है।

बैठक में कई गणमान्य सदस्य उपस्थित
इस बैठक में कैट के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें विक्रम सिंहदेव, परमानंद जैन, वासु माखीजा, सुरिंद्र सिंह, भरत जैन, कैलाश खेमानी, और अन्य कई सदस्य शामिल थे।

व्यापारी समाज की एकता से होगा संगठन मजबूत
श्री पारवानी ने कहा कि व्यापारी संगठनों के संगठित होने से समाज को मजबूती मिलेगी। निर्विरोध चुनावों से मनमुटाव की स्थिति टलती है और यह परंपरा व्यापारिक समुदाय के हित में है। गुरुनानक चौक व्यापारी संघ और थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी का उदाहरण अन्य संगठनों के लिए अनुकरणीय है। कैट की इस पहल से व्यापारिक संगठनों के बीच समन्वय और एकजुटता का संदेश मजबूत हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *