रायपुर। थाना डी.डी. नगर क्षेत्र में पुलिस ने अफीम तस्करी के आरोप में 03 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चार पहिया वाहन में अफीम लेकर रायपुर से सरोना की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना डी.डी. नगर पुलिस ने नाकेबंदी की और वाहन की तलाशी ली, जिसमें 545 ग्राम अफीम बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान अमरीक सिंह (60), किशोर दमामी (58), और राधेश्याम चौहान (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 20,000 रुपये नगद, चार मोबाइल फोन, और अफीम तस्करी में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार (क्रमांक सी जी/04/पी आर/5213) भी जब्त की। जब्त किए गए सामग्रियों की कुल कीमत लगभग 8,50,000 रुपये बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में निजात अभियान के तहत की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- अमरीक सिंह (60 वर्ष), हीरापुर वीर सावरकर नगर, थाना कबीर नगर रायपुर
- किशोर दमामी (58 वर्ष), थमगढ़िया, थाना ताल, जिला रतलाम (म.प्र.)
- राधेश्याम चौहान (50 वर्ष), थमगढ़िया, थाना ताल, जिला रतलाम (म.प्र.)