फ्लोरा मैक्स कंपनी की धोखाधड़ी, जांजगीर-चांपा में 8 करोड़ की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले में फ्लोरा मैक्स नामक कंपनी द्वारा महिलाओं के समूहों को लुभावने बिजनेस स्कीम का झांसा देकर करीब 8 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी में 2700 लोगों से 30-30 हजार रुपए वसूले गए थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

चांपा थाना में नीरा साहू द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं – ईश्वर दास महंत (कोरबा), संतोष दास मानिकपुरी (जांजगीर-चांपा), और गोपी किशन सुखसारथी (सक्ती)। आरोपियों ने पूछताछ में 10-10 लाख रुपए लेने की बात स्वीकार की है।

शिकायत के मुताबिक, फ्लोरा मैक्स कंपनी ने 25 अप्रैल 2023 से एक स्कीम शुरू की थी, जिसमें 30-30 हजार रुपए जमा करने पर हर महीने 2,700 रुपए देने का वादा किया गया था। इसके अलावा, सदस्यों को सामान बेचने के लिए साड़ी, बर्तन, और अन्य वस्तुएं भी दी जाती थीं। सदस्य इन सामानों को बेचकर कंपनी में पैसे जमा करते थे और कमीशन कमाते थे। लेकिन पिछले चार महीनों से कंपनी ने वादा किए गए पैसे देना बंद कर दिया और फरार हो गई।

पुलिस ने आरोपियों से कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री जैसे कंप्यूटर सेट, लैपटॉप, प्रिंटर, नोट गिनने की मशीन, रजिस्टर, और प्रचार सामग्री बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के डारेक्टर अखिलेश सिंह और अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी धोखाधड़ी योजनाओं से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोग जुड़ सकते हैं और मामले की विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *