बिलासपुर। जिले में साइबर ठगी के एक और मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें ठगों ने एक वृद्ध व्यक्ति को स्टॉक मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 46 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। यह घटना टिकरापारा निवासी 64 वर्षीय गुरमीत सिंह के साथ हुई, जो 2020 में एकेए लायजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए थे। 8 सितंबर 2024 को गुरमीत सिंह के मोबाइल पर एक वाट्सएप मैसेज आया, जिसमें एक युवक, अमिन मलिक ने उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश से संबंधित जानकारी दी और अच्छा मुनाफा कमाने का वादा किया। इसके बाद प्रियंका गर्ग नाम की युवती ने उन्हें कॉल किया और रुपया जमा करने के लिए उत्साहित किया।
गुरमीत सिंह ने पहले 50 हजार रुपये जमा किए, और फिर आरोपियों ने उन्हें अधिक पैसे निवेश करने के लिए दबाव डाला, यह कहकर कि ज्यादा पैसा लगाने से ज्यादा मुनाफा होगा। लालच में आकर उन्होंने कुल 46 लाख 20 हजार रुपये आरोपियों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब आरोपियों ने और पैसे जमा करने की मांग की, तो गुरमीत सिंह ने पहले से जमा राशि की वापसी की बात की। इसके बाद आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया और उनका ट्रेडिंग अकाउंट भी निष्क्रिय कर दिया। साइबर पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। यह घटना साइबर ठगी के मामलों की बढ़ती चिंता को एक बार फिर उजागर करती है।