जांजगीर-चांपा। जिले के दीप्ति विहार कालोनी में एक शांति पूजा के दौरान 5 लाख रुपए की चोरी करने वाले चार आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें तीन-तीन साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। यह मामला 15 फरवरी 2019 का है, जब धनीराम बंजारे ने घर में शांति पूजा कराने के लिए मंगलू पटेल को आमंत्रित किया था। मंगलू पटेल अपनी पत्नी जानकी बाई और दो अन्य साथियों, सुनील पटेल और दिलेश्वर गोस्वामी के साथ आया था। पूजा के दौरान, घर में केवल धनीराम बंजारे और उनकी पत्नी उपस्थित थे, जबकि आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर घर में रखी 5 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली। चोरी के बाद, धनीराम बंजारे ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, चोरी की रकम बरामद की और उन्हें न्यायालय में पेश किया। जिला लोक अभियोजक एस. अग्रवाल ने बताया कि मामले में आरोपियों को दोषी पाया गया और उन्हें तीन-तीन साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। यह मामला न्यायालय की सख्त कार्रवाई का उदाहरण बना है।