गरियाबंद। जिले के देवभोग में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्कूल से घर जा रहे पहली कक्षा के छात्र को एसडीएम के सरकारी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार, घटना आज दोपहर की है जब देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम ड्यूटी पर थे। बस स्टैंड के पास उनका सरकारी वाहन स्कूल से लौट रहे छात्र से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम तुलसी दास मरकाम भी कुछ ही देर में अस्पताल पहुंचे।
परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों और छात्र के परिजनों में आक्रोश फैल गया। यादव समाज के अध्यक्ष सुशील यादव अस्पताल पहुंचे, जहां देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोपी वाहन चालक की मेडिकल जांच (एमएलसी) कराने की मांग की।
ड्राइवर के खिलाफ शराब पीने की पुष्टि
देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि वाहन चालक लेखराम ठाकुर की मेडिकल जांच में 156 प्वाइंट एल्कोहल होने की पुष्टि हुई है। हालांकि ब्लड और यूरीन की विस्तृत रिपोर्ट आना अभी बाकी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसडीएम वाहन का दूसरा हादसा
यह एसडीएम तुलसी दास के वाहन का 15 दिनों में दूसरा हादसा है। इससे पहले 13 नवंबर की रात, उनकी निजी वाहन धवलपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस समय वाहन को नायब तहसीलदार चला रहे थे, जबकि एसडीएम उसमें मौजूद थे।
स्थानीय प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इस घटना ने प्रशासनिक वाहनों की सुरक्षा और चालकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, घायल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है, और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।