नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को विपक्षी हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्षी सांसदों द्वारा अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमले जारी थे, और नारेबाजी के बीच स्पीकर ओम बिरला ने सदन को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि सदन की कार्यवाही चले और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाएं हों।
हालांकि, हंगामे के थमने के बजाय बढ़ने पर सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में भी हंगामे के चलते कार्यवाही को सोमवार 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विपक्षी दल कांग्रेस ने अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का सिलसिला जारी रखा। इस मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार ने अडानी समूह के संदिग्ध लेन-देन को लेकर जांच में लापरवाही बरती है।
इस हंगामे के बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लगातार सदन के संचालन की कोशिश की, लेकिन विपक्ष की नारेबाजी के कारण कार्यवाही स्थगित करने के अलावा और कोई उपाय नहीं बचा। अब यह देखना होगा कि आगामी दिनों में यह विवाद किस दिशा में बढ़ता है।