पदोन्नति प्रक्रिया के लेट लतीफी से नाराज सहायक शिक्षकों ने डीईओ को दिया हड़ताल का अल्टीमेटम

०  बस्तर जिले की 200 प्राथमिक शालाओं रिक्त है प्रधान पाठकों का पद 
जगदलपुर। शिक्षा विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया लंबित रहने से सहायक शिक्षक आक्रोशित हो उठे हैं।इसे लेकर शिक्षकों ने हड़ताल का भी अल्टीमेटम दे दिया है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे ने बताया कि बस्तर जिले की प्राथमिक शालाओ में प्रधान अध्यापक के लगभग 200 पद रिक्त हैं। पिछला प्रमोशन हुए लगभग डेढ़ वर्ष हो चुके हैं एवं पात्र सहायक शिक्षक प्रधान अध्यापक की पदोन्नति का लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। जिले में पद रिक्त होते हुए भी पदोन्नति से वंचित होना काफी कष्टदायक है। जबकि अधिकांश प्रधान अध्यापक रिक्त शालाएं शिक्षक विहिन और एकल शिक्षिकीय हैं। जिससे सहायक शिक्षक संवर्ग प्रताड़ित महसूस कर रहा है। संघ द्वारा तीन -चार बार ज्ञापन दिया जा चुका है, परंतु इस पर किसी भी प्रकार से कार्रवाई न होने के कारण संगठन क्षुब्ध और है। इस बेरुखी से आहत होकर और पदोन्नति की प्रक्रिया 5 दिसंबर तक पूर्ण नहीं किए जाने की स्थिति में 6 दिसंबर को फेडरेशन के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदार जिला शिक्षा कार्यालय होगा। आज के भेंट कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे के साथ जिला सचिव गणेश्वर नायक, ब्लॉक अध्यक्ष कौशल्या सोरी, ईश्वर बंधैया ब्लॉक अध्यक्ष बस्तर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष एसएन सिदार, सह सचिव राम किशोर नेताम, एसएस जॉन, मकुंद देवांगन, मनी भद्रे, टीकम ठाकुर, बिमला सोरी, श्रीमती आर्मो और बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *