रायपुर। राजधानी पुलिस ने “निजात अभियान” के तहत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत समस्त थाना प्रभारी और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम लगातार नशे के कारोबार पर कार्रवाई कर रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है और नशे के सामग्रियों की बिक्री और आपूर्ति करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इस विशेष अभियान के तहत आज एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की नारकोटिक सेल को सूचना मिली कि न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 01 स्थित केनाल रोड फ्लाई ओवर के नीचे दो व्यक्ति बैग में गांजा लेकर कहीं जाने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन और उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह के दिशा निर्देश पर एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने आरोपी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान मोहम्मद उमर इदरीशी (32 वर्ष) और आदिल शेख (20 वर्ष) के रूप में बताई, जो मुंबई (महाराष्ट्र) के निवासी हैं। टीम ने आरोपियों के पास से 15 किलो 860 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपये है। आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेंद्र नगर थाने में नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 437/24 दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- मोहम्मद उमर इदरीशी, निवासी ग्राम भटौरा, जिला गोण्डा (उ.प्र.) – वर्तमान में मुंबई (महाराष्ट्र)
- आदिल शेख, निवासी ग्राम बेलसर चौरा, जिला कानपुर (उ.प्र.) – वर्तमान में मुंबई (महाराष्ट्र)
महत्वपूर्ण भूमिका: इस अभियान में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।