जांजगीर-चांपा। जिले में खाद्य विभाग ने कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी करने वाले राइस मिलरों पर सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर पामगढ़ क्षेत्र की दो राइस मिलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।
राज एग्रो इंडस्ट्रीज में अनियमितता
खाद्य विभाग की टीम ने सबसे पहले राज एग्रो इंडस्ट्रीज, पामगढ़ में छापा मारा। जांच के दौरान राइस मिल संचालक सुनील कुमार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके चलते खाद्य विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए मिल से 1,296 क्विंटल धान को जब्त कर लिया।
केटी एंड संस इंडस्ट्रीज में चावल जमा नहीं होने पर कार्रवाई
दूसरी छापेमारी केटी एंड संस इंडस्ट्रीज, पामगढ़ में की गई। यहां कस्टम मिलिंग के लिए खाद्य निगम से आवंटित चावल 15 दिन बीतने के बाद भी जमा नहीं किया गया था। जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर विभाग ने 354 क्विंटल धान और 620 क्विंटल चावल जब्त कर लिया।
कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के सख्त निर्देश पर की गई है। कस्टम मिलिंग में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद यह छापेमारी की गई। विभाग ने दोनों राइस मिलों के संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। खाद्य विभाग ने कहा कि सरकारी नीति के तहत कस्टम मिलिंग के कार्य में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना अनिवार्य है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पामगढ़ सहित जांजगीर-चांपा के अन्य राइस मिलरों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।