0 किसानों से छल कर रही है डबल इंजन की सरकार
0 बस्तर से हवाई सेवा को कर दिया गया बंद : लखमा
जगदलपुर। पूर्व मंत्री एवं सुकमा के कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने कहा है कि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने बस्तर में विकास के बड़े-बड़े दावे तो किए थे, लेकिन सरकार बनने के बाद बस्तर से उड़ान भरने वाली हवाई सेवा को बंद कर दिया गया। जिससे लोगों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने की दावा कर रही है, लेकिन यह दावा भी फिसड्डी साबित हो रहा है। सभी धान खरीदी केंद्रों में 10 से 15 क्विंटल धान प्रति एकड़ ही किसानों से खरीदी जा रहा है। सरकार किसानों के साथ छल कर रही है।
जगदलपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि धान खरीदी और बस्तर को हवाई सेवा से वंचित किए जाने के मामले को वे पुरजोर ढंग से विधानसभा सत्र में उठाएंगे। कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर की लाईफ लाईन कही जाने वाली जगदलपुर रायपुर वाली सड़क के केशकाल घाट पर मरम्मत कार्य को 15 दिनों में पूर्ण किया जाना था, मगर इस काम को पूरा कराने में सरकार को लगभग दो माह का वक्त लग रहा है। जिसके कारण लोगों को जगदलपुर-रायपुर आने-जाने में परेशानी हो रही है। श्री लखमा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि स्व. महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए बढ़ी हुई फीस वापस लेकर विश्व विद्यालय बोर्ड का गठन किया जाए और गठित की गई टीम इन मामलों पर निर्णय ले। छात्रों की मांगों पर शीघ्र विचार नहीं हुआ तो बस्तर के नौजवान चुप नहीं बैठेगें।
कलेक्टर-एसडीएम हो कार्रवाई
श्री लखमा ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री यह कह रहे हैं कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी की जा रही है। इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की सरकार धमकी दे रही है। श्री लखमा ने कहा कि कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार के दबाव में सभी धान खरीदी केंद्रों में 10 से 15 क्विंटल ही धान की खरीदी की जा रही है। प्रशासनिक अफसर ही अफवाह फैला रहे हैं। सरकार अफवाह फैलाने वाले अफसरों पर कार्रवाई क्यों नही करती?
आंध्रप्रदेश के भरोसे भर्ती
उन्होंने कहा कि वन विभाग में हो रही भर्ती को लेकर विभागीय मंत्री आंध्रप्रदेश की कंपनी का सहारा लेकर स्थानीय बेरोजगारों को उपेक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी में मेकॉन कंपनी के बाद आंध्र मित्तल कंपनी की एंट्री हो चुकी है। बाहरी लोगों को नगरनार इस्पात संयंत्र में रोजगार दिया जा रहा है और स्थानीय को उपेक्षित रखा जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष से चर्चा कर स्थानीय को रोजगार दिलाने कांग्रेस आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते एंव प्रभावित किसानों की मंशा के अनुरूप नगरनार प्लांट को एनएमडीसी चलाए
तो राजनीतिक छोड़ दूंगा
पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर के विधायक ने हर पंचायत में धान खरीदी केंद्र और बैंक खोलने की घोषणा की थी। भाजपा की सरकार बनने के लगभग एक वर्ष बाद भी एक भी स्थान पर न बैंक खुला न सोसायटी खोली गई। उन्होंने कहा कि एक भी स्थान पर घोषणा पूरी हुई होगी तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ नेता उमांशकर शुक्ला और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य उपस्थित रहे।