ईवीएम पर उठे सवाल, बांग्लादेश हमले पर केंद्र सरकार को घेरा – भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस पोलिंग बूथ से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, आज वहां एक भी वोट नहीं मिल रहा। उन्होंने पूछा, “ये कैसे संभव है? आदमी से गलती हो सकती है, लेकिन मशीन की गणना में गड़बड़ी क्यों हो रही है?”

दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में भूपेश बघेल ने कहा, “बैलेट पेपर के समय मतदान प्रतिशत उसी दिन पता चल जाता था। लेकिन ईवीएम में दूसरे दिन तक आंकड़े बदलते रहते हैं। यह अंतर लाखों-करोड़ों में होता है, जो चिंताजनक है।”

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर भाजपा को घेरा

भूपेश बघेल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर भी भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर दुनिया में कहीं भी भारतीय समुदाय के लोग संकट में हैं, तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार की है। भाजपा घड़ियाली आँसू बहाने के बजाय ठोस कदम उठाए। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। ये सरकार के लिए शर्मनाक है।”

छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस पर तंज

प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में हत्या, लूट, बलात्कार और सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। शिक्षक अपनी छात्राओं के साथ अपराध कर रहे हैं। ऐसी सरकार से भगवान ही बचाए।”

कवर्धा के फर्जी मतदाताओं पर सवाल

भूपेश बघेल ने कवर्धा में फर्जी मतदाताओं के मुद्दे पर भी राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “बृजमोहन अग्रवाल और अन्य भाजपा नेता घुसपैठियों की बात करते थे। अब जब उनकी सरकार को एक साल हो गया है, तो बताएं कितने घुसपैठियों को चिन्हित किया गया और उन पर क्या कार्रवाई हुई।”

सीडब्ल्यूसी बैठक से उम्मीद

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की आगामी बैठक को लेकर उन्होंने कहा, “29 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। संविधान दिवस पर खड़गे जी के वक्तव्य से लगता है कि कांग्रेस सही दिशा में आगे बढ़ रही है।” भूपेश बघेल ने हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि पार्टी इसका आकलन करेगी और भविष्य की रणनीति तय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *