बलौदाबाजार। जिले के गिरौदपुरी चौकी अंतर्गत ग्राम मटिया में एक खेत में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना कल शाम की है, जब किसान फसल काटने के लिए खेत पहुंचा और नरकंकाल देखा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
किसान ने दी सूचना
गिरौदपुरी चौकी प्रभारी देवानंद माथुर ने बताया कि बद्री साहू नामक किसान फसल काटने खेत गया था। वहां नरकंकाल देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और जांच कार्यवाही शुरू कर दी।
फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। टीम ने नरकंकाल एकत्र कर जांच के लिए भेजा। कंकाल के पास से एक अंडरवियर, जींस पैंट और बनियान बरामद हुई है।
किसका है कंकाल?
फिलहाल नरकंकाल की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र के गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस जांच जारी
गिरौदपुरी चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू की जांच की जा रही है। कंकाल की उम्र और मृत्यु के समय का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।