जगदलपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जगदलपुर की एनसीसी सीनियर विंग 1 छग परचनपाल और 10 छग (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी जगदलपुर के कैडेट्स ने 24 नवंबर को उल्लास के साथ 76वां एनसीसी दिवस मनाया।
समारोह का शुभारंभ प्राचार्य जेएल शर्मा एवं सेवनिवृत श्रीमती कर्मजीत कौर द्वारा एनसीसी ध्वजारोहण कर किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने झंडे को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया। यह प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। शाला मे एकल एवं सामूहिक नृत्य, गीत संगीत एवं नाटक जैसे विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी विजयलक्ष्मी पटनायक ने करवाई थी और इसमें एनसीसी के कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंच संचालन एनसीसी की कैडेट कोमल शर्मा और गरिमा ने किया। शाला के वरिष्ठ व्याख्याता श्री वर्गीस एवं श्री शील ने अपने उद्बोधन में बच्चों को एनसीसी के बारे में जानकारियां दी। संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य सुधा परमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें शाला के सभी स्टाफ उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एनसीसी थर्ड आफिसर जैमवती ठाकुरद्वारा किया गया।