रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर शुरू की गई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और आर्थिक सहायता मिल रही है। इस योजना के माध्यम से गंभीर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में सहायता दी जा रही है, जिससे प्रदेशवासियों को उम्मीद का नया रास्ता मिल रहा है।
योजना के तहत अब तक 9 माह में 1211 मामलों में सहायता प्रदान की जा चुकी है, और कुल 43 करोड़ 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इस योजना का लाभ ले रहे नागरिकों में मालखरौदा की उर्मिला देवी सिदार का नाम भी शामिल है, जो कैंसर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभान्वित हो रही हैं।
उर्मिला देवी, जिनके पति का निधन हो चुका है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, कैंसर के इलाज के लिए पहले आयुष्मान योजना से कुछ राशि का उपयोग कर रही थीं। लेकिन इलाज की बढ़ती लागत के कारण वह उपचार जारी रखने में सक्षम नहीं थीं। जुलाई 2024 में उन्होंने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आवेदन किया, जिसके बाद उन्हें सहायता राशि स्वीकृत की गई और उनका इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में निःशुल्क किया जा रहा है।
उर्मिला देवी ने बताया कि इस योजना से उन्हें हर 21 दिन में कीमोथेरेपी की सुविधा मिल रही है, साथ ही अन्य जरूरी दवाइयां भी दी जा रही हैं। यदि उन्हें यह सहायता नहीं मिलती, तो शायद वह अपनी गंभीर बीमारी का इलाज न करवा पातीं।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए राज्य के पात्र परिवारों को 25 लाख रूपये तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदान कर रहा है, जिससे प्रदेशवासियों को बेहतर इलाज मिल रहा है और एक स्वस्थ छत्तीसगढ़ की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
उर्मिला देवी ने इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद किया और उनकी इस योजना की सराहना की।