सुकमा। जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। यह मुठभेड़ सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्र के कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगलों और पहाड़ियों में हुई। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सलियों के बारे में सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया।
साथ ही मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और सुरक्षा बलों की लगातार कोशिश है कि इस इलाके में नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके। सुरक्षा बलों द्वारा यह अभियान जारी रहेगा, ताकि और नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा सके और इलाके में शांति स्थापित की जा सके।