वक्फ बोर्ड की कुर्सी पर बैठकर डॉ. सलीम राज कर रहे हैं गलत बयानबाजी : जावेद खान

0  ईमामों, मस्जिदों और मुतवल्लियों के नाम पर राजनीति ठीक नहीं 

जगदलपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुस्लिम समाज जगदलपुर के सदस्य जावेद खान ने छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुस्लिम समाज को प्रदेश ही नहीं पूरे देश में अपने बेतुके बयानों से बदनाम करने का आरोप लगाया है।
जावेद ने कहा है कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मस्जिद मुतवल्ली और ईमामों पर सवाल खड़े कर अपने राजनीतिक आकाओं की नज़र में चढ़ने के लिए ओछी राजनीति कर रहे हैं। डॉ सलीम राज जबसे छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मनोनीत हुए हैं समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर दबाव बना रहे हैं। चंद लोगों की शिकायतों के आधार पर मुतवल्लियों के खिलाफ जांच आदेश जारी कर रहे हैं तो कहीं ईमामों की जुम्मे की नमाज़ से पहले की तकरीर पर सवाल खड़े कर रहे हैं।एक तरफ तो डाॅ सलीम राज अपने बयानों में मस्जिदों को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देने की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर स्वयं जमकर वक्फ बोर्ड की कुर्सी में बैठकर राजनीति कर रहे हैं। जिस पर उनका वह बयान मुहर लगाता है जिसमें उन्होंने पूछे गये सवाल में साफ कह दिया कि वो हर हाल में पार्टी विशेष के साथ खड़े रहेंगे। जावेद ने कहा डाॅ सलीम राज एक जिम्मेदार पद पर बैठकर बार-बार कह रहे हैं कि मुस्लिम जमात के निर्वाचित मुतवल्ली मस्जिदों में राजनीति करते हैं। किसे वोट देना है, कौन सी राजनीतिक पार्टी मुस्लिम विरोधी है यह मुतवल्ली बताते हैं। मस्जिदों से दंगे भड़काए जाते हैं, जुम्मे की नमाज़ के बाद दंगे भड़कते हैं। ये बड़े गंभीर आरोप हैं और जो देशभर में मुस्लिम समाज की छवि को, मुतवल्लियों की कार्यशैली को और ईमामों के किरदारों को कठघरे में खड़ा करने वाली है। डॉ सलीम राज को इस तरह की बयानबाजी करने की बजाय ऐसे मुतवल्लियों के खिलाफ पुख्ता सबूत के साथ कार्यवाही हेतु राज्य सरकार को पत्र लिखना चाहिए। ऐसा न कर डाॅ सलीम राज केवल मीडिया की सुर्खियां बटोरने संपूर्ण मुस्लिम समाज को बदनाम करने में लगे हैं।जावेद ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मामले में हस्तक्षेप करते हुए ऐसे विवादित बोल बोलने वाले डॉ सलीम राज को तत्काल पद से हटाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *