रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा के आरोपों को प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा की हताशा बताया है। क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन मामले में भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाये गये आरोप भाजपा की खीझ और भूपेश बघेल से भाजपा के डर को प्रदर्शित करता है। भाजपा नेता ने बिना किसी तथ्य के झूठे मनगढ़त और अर्नगल आरोप लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री की छवी खराब करने का काम किया है। बिटकाईन मामले में गौरव मेहता से कभी मिलना तो दूर भूपेश बघेल उसे जानते तक नहीं है। निश्चित तौर पर भूपेश बघेल अपनी छवी खराब करने के लिये भाजपा नेता के खिलाफ कानूनी नोटिस देने जा रहे है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय के वरिष्ठ नेता है किसी पूर्वाग्रही के पोस्ट के आधार पर उनपर स्तरहीन आरोप लगाना भाजपा की बचकाना हरकत है। मुद्दाविहीन भाजपा कुछ लोगो को उपकृत करके तथा उनसे गलत बयान दिलवाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ दुष्प्रचार कर के उनकी छवी खराब करने का सपना देख रही है तो वह मुगालते में है। ऐसे झूठे बयान और उन बयानों को देने वाले लोगो और उनके राजनैतिक हैसियत को छत्तीसगढ़ की जनता भली भांति समझती है, जो अपनी राजनैतिक वजूद को बचाने के लिये कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयान देकर अपना स्थान सुरक्षित करने में लगे है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तब वह केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से झूठे आरोप लगाकर भूपेश बघेल उनकी सरकार की छवी खराब करने का काम करती थी। अब सरकार में आने के बाद झूठी स्तरहीन बयानबाजी कर रही है।