अचानकमार में दिखा बाघ, खुश हो उठा बस्तर का शेर

0 अभ्यारण्य में बाघ की हलचल से वन मंत्री केदार कश्यप हुए गदगद 
जगदलपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघ की चहल कदमी को देख बस्तरिहा शेर केदार कश्यप खुशी से झूम उठे हैं। खुश हों भी क्यों न, यह उनकेबाघ महकमे की बड़ी उपलब्धि जो है।
अचानकमार अभ्यारण्य में एक बाघ की आमद की खबर है। सैर सपाटा करने और वन्य जीवों की झलक पाने अचानकमार टाइगर रिजर्व पहुंचे पर्यटकों ने जंगल में बाघ को तफरीह करते देखा और अपने कैमरे में इस दृश्य को कैद कर किया। अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघ की चहल कदमी का वीडियो सामने आने के बाद जब यह वीडियो प्रदेश के वन मंत्री एवं बस्तर संभाग के शेर दिल युवा आदिवासी नेता केदार कश्यप की नजरों के सामने आया, तो बस्तर के शेर केदार कश्यप खुशी से झूम उठे। बाघ को देख पर्यटक तो हर्षित हुए ही, उनसे कई गुनी ज्यादा खुशी वन मंत्री केदार कश्यप के चेहरे पर और आंखों में झलक रही थी। इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जंगल महकमे के मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वन विभाग के समुचित और सुरक्षित प्रयत्नों के जरिए बाघ के संरक्षण में यह प्रशंसनीय उपलब्धि हासिल हुई है। वनमंत्री केदार कश्यप ने आगे कहा कि बाघ के संरक्षण के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के नतीजे अब सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाघ जंगल की शोभा ओर धरती की धरोहर है। हमारे विभाग ने अच्छी मेहनत की है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *