जगदलपुर। चित्रकोट में आयोजित बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक मे शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बस्तर सांसद महेश कश्यप ने हैलीपेड पर पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया। वहीं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक चित्रकोट के रिसोर्ट में शुरू हो गई है। इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप का निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने स्वागत किया। बैठक में बस्तर के विकास कार्यो सहित लंबित कार्यो पर चर्चा की जा रही है।