0 उसूर-टेकमेटला जंगली रास्ते पर आइईडी प्लांट करने की थी योजना
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उसूर थाना क्षेत्र में आठ नक्सलियों को पकड़ा गया है। उनसे विस्फोटक बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगली रास्ते पर आईईडी प्लांट करने वाले थे।
उसूर थाने से डीआरजी एवं जिला पुलिस बल की टुकड़ी टेकमेटला की ओर सर्च अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान टेकमेटला के जंगल मोड़ के पास संदिग्ध रूप से छुपने एवं भागने का प्रयास कर रहे 8 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों में जोगा माड़वी आरपीसी कंपनी नंबर 2 पार्टी सदस्य, देवा सोढ़ी, बाल संघम, गुड्डी माड़वी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून मेंबर, चुला हेमला आरपीसी मिलिशिया प्लाटून मेंबर,
सुक्का सोढ़ी रेखापल्ली संघम सदस्य,पायकी मड़कम केएएमएस सदस्य, सुक्का कुंजाम रेखापल्ली संघम सदस्य, मल्ला मिड़ियम रेखापल्ली संघम सदस्य शामिल हैं। ये सभी नक्सल संगठन में सक्रिय रहे हैं। ये लोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से उसूर-टेकमेटला जाने के रास्ते पर आइईडी प्लांट करने की योजना बना रहे थे। सुरक्षा बलों को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे घेराबंदी कर सुरक्षा बलों द्वारा विस्फोटक एवं प्रचार प्रसार सामग्री के साथ पकड़ा गया। इन नक्सलियों से तीन टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, नक्सली प्रचार प्रसार की सामग्री पाम्पलेट बरामद किए गए हैं। पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना उसूर में वैधानिक लिखा पढ़ी की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायलय में पेश किया गया।