(अर्जुन झा)जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में सरकार ने अपने कदम तेज़ी से बढ़ाना शुरू कर दिए हैं।सुरक्षा बल मुठभेड़ों में लगातार नक्सलियों का खात्मा करते जा रहे हैं। आज भी बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुबह से जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में अब तक पांच नक्सली मारे जा चुके हैं और दो जवान घायल हुए हैं।
दक्षिण बस्तर के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगलों को अब तक नक्सलियों का सबसे मजबूत और सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है।अब इस ठिकाने तक भी फोर्स की पैठ बन गई है। अबूझमाड़ में दो कैंपों की स्थापना कर सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का काम शुरू कर दिया है। बस्तर के दूसरे छोर पर कांकेर, नारायणपुर के अबुझमाड़ में जवानों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है। वहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग के लिए डीआरजी, एस्टीएफ और बीएसएफ के जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। शनिवार को सुबह 8 बजे जंगल में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग होने लगी। अभी भी रुक रुककर फायरिंग हो रही है। फोर्स ने मौके से पांच नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। दो जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है, उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।