ब्लेस बस्तर कार्यक्रम, कोर्ट के फैसले का पालन करेगा मसीही समाज

0 आंदोलन की चर्चा का समाज ने किया खंडन
0  कलेक्टर और एसपी से मिले समाज के प्रतिनिधि 

जगदलपुर। ब्लेस बस्तर कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं मिलने पर आंदोलन करने की बात से मसीही समुदाय ने इंकार किया है। समाज के लोगों ने कहा है कि हाईकोर्ट और कलेक्टर के आदेश का वे पालन करेंगे। मसीही समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा से आज मुलाकात की। ब्लेस बस्तर कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पूर्व में 8, 9 एवं 10 नवंबर को जो कार्यक्रम प्रस्तावित था उस कार्यक्रम के संबंध में लगे रिट पिटीशन पर उच्च न्यायालय द्वारा निर्णय सुरक्षित रखा गया है। हाई कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए मसीह समाज ने न्यायालय के आदेशानुसार ही भविष्य में कार्यक्रम के बारे में निर्णय लेने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जो भी आदेश हाई कोर्ट एवं जिला प्रशासन का होगा, उसके अनुरूप समाज कार्य करेगा। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि कार्यक्रम नहीं होने के विरोध स्वरूप मसीही समाज के लोग आंदोलन करेंगे या प्रदर्शन करेंगे। इस बात का मसीही समाज ने पूर्णतः खंडन किया है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि मसीही समाज शांतिप्रिय समाज है और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है। कुछ लोगों द्वारा समाज के नाम पर भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *