टीकाकरण की गुणवत्ता में सुधार के लिए दिए टिप्स

0 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लगाई कार्यशाला 
जगदलपुर। बस्तर जिले में नियमित टीकाकरण की गुणवत्ता के सुधार हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा होटल प्रताप पैलेस में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी पात्र बच्चों जिन्हे टीकाकरण किया जाना है उनका सही समय और सही जगह पर सभी टीके पूर्ण गुणवत्ता के साथ लगाने के संबंध में आयोजित कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. मीनल इंदुरकर द्वारा सभी आवश्यक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुयेजिले भर से आए बीएमओ, बीपीएम, बीटीओ, सेक्टर प्रभारियों, डीडीएम,आरएमएनसीएच,सलाहकार, डीपीएचएनओ को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, डीपीएम डॉ. रीना, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र ठाकुर और नोडल अधिकारी श्रेयांश जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *