जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर न्योता भोज का आयोजन शुरू किया गया है। इसके तहत बच्चों को विशेष लोगों के जन्मदिन, विवाह और अन्य खास मौकों पर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन मिलता है।
राज्य के स्कूली बच्चों को अब मिड डे मील में दाल चावल के साथ ही स्वादिष्ट भोजन देने की योजना से छात्रों को लाभान्वित करने के लिए डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में प्राचार्य मनोज शंकर के मार्गदर्शन में शिक्षिका सुमन देवांगन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में न्योता भोज का आयोजन किया। न्योता भोज में विद्यार्थियो को खीर-पूरी मिक्स सब्जी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। साथ ही शिक्षिका दीपिका यादव द्वारा कक्षा चतुर्थ के छात्रों को वाटर बोतलें उपहार में दी गई। शिक्षिका सुमन देवांगन को प्राचार्य मनोज शंकर एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने जन्मदिन की बधाई दी। न्योता भोज में बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षिका पूर्वाशा खरे, सुमन देवांगन, वंदना बघेल, दीपिका यादव, सुषमा डे, शिक्षक राजेश यादव, देवसिंह नेताम ने भी भोजन ग्रहण किया। न्योता भोज ग्रहण कर बच्चे उत्साहित नजर आ रहे थे।