दूसरों की जान बचाते गंवा बैठे अपनी जान,ट्रक से टकराई एंबुलेंस, दो स्वास्थ्य कर्मियों की मौत

0 मरीज को ले जाते समय हुआ हादसा, 6 घायल
(अर्जुन झा) जगदलपुर। दूसरे की जान बचाने के फेर में एक एंबुलेंस पायलट और ड्रेसर की जान चली गई। खड़े ट्रक से एंबुलेंस के टकरा जाने से इन दोनों की मौत हो गई तथा एंबुलेंस में सवार छह अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर में भर्ती कराया गया है। हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए हैं। यह दुर्घटना आज तड़के करीब 4.30 बजे नेशनल हाईवे पर ग्राम पंचायत किलेपाल-3 के पास हुई। यहां पंचायत के सामने खड़े ट्रक से एंबुलेंस टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सामने बैठे स्वास्थ्य विभाग के ड्रेसर और एंबुलेंस पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस में सवार मरीज और उसके परिजनों समेत छह लोग घायल हो गए हैं। मृत ड्रेसर का नाम मनोज कुमार पांडे 35 वर्ष और एंबुलेंस पायलट का नाम राजकुमार पोयाम 32 वर्ष बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल के एनएमडीसी अस्पताल से एक मरीज को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। तड़के एंबुलेंस से मरीज व उसके परिजनों को लेकर ड्रेसर मनोज कुमार पांडे व पायलट राजकुमार पोयाम जगदलपुर आ रहे थे। सड़क खाली थी इसलिए एंबुलेंस की रफ्तार भी काफी तेज थी। खड़े ट्रक की बैक लाईट बंद रहने के कारण राजकुमार की नजर ट्रक पर नहीं पड़ पाई और एंबुलेंस सीधे ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के एंबुलेंस का सायरन लगातार तेज आवाज में बजता रहा। इससे किलेपाल के ग्रामीण दहशत में आ गई। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने ही कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारीक अपनी टीम साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घायलों को 108 एंबुलेंस बुलाकर किलेपाल अस्पताल भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *