0 सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने दिखाई ततपरता
बकावंड। बस्तर ओलंपिक के तहत बकावंड ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल मैच में खेल रहे बीस वर्षीय फुटबॉलर सोमनाथ पिता लखमू को खेलने के दौरान गंभीर चोट आई है। उसके बाएं हाथ की कोहनी की हड्डी खिसक गई है।
सोमनाथ को तुरंत बकावंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। परंतु बकावंड अस्पताल में पर्याप्त सुविधा एवं इलाज न मिल पाने के कारण उसे ज़िला चिकित्सालय जगदलपुर रेफर किया गया। वहां आपातक़ालीन सेवा देने के लिए सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद जानकारी मिलने के बाद मरीज़ के आने से पहले ही मुस्तैद हो गए। मरीज़ के पहुंचते ही डॉ. संजय प्रसाद ने उसका उपचार शुरू कर दिया। उसी दौरान एक और 9 वर्षीय घायल बच्ची हेमलता को भी अस्पताल लाया गया। हेमलता की ऊंगली दरवाज़े में दब जाने के कारण ऊंगली की हड्डी फ्रेक्चर हो गई थी। डॉ. प्रसाद ने उसका भी उपचार तुरंत किया। अपने कर्तव्य के प्रति सजगता दिखाने और तुरंत इलाज मिलने पर मरीज़ के परिवार के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया।