0 विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया बस्तर सांसद ने
तोकापाल। यहां आयोजित दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, दंतेश्वरी माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान बस्तर सांसद के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित की जा रही बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता से बस्तर क्षेत्र के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सामने लाने का कार्य करने वाली साबित होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बीहड़, अंदरूनी क्षेत्रों के बालक, बालिकाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर वे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे ऐसी मेरी मंगलकामना है। श्री कश्यप ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेल आयोजन ही राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाली पहली सीढ़ी है। कोशिश करें इस सीढ़ी पर चढ़कर ऊपर तक पहुंचने की। आप जरूर कामयाब होंगे। सांसद श्री कश्यप ने मैदान पर जाकर ओलंपिक प्रतियोगिता के कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सांसद महेश कश्यप ने टॉस कराकर प्रतियोगिता को प्रारंभ कराया। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री बाबुल नाग, लच्छिन यादव, कामदेव बघेल, मेघराज, सोनधर कश्यप, बुधराम कश्यप सहित अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।