0 माटवाडा़ व जांगला के जंगल में नक्सलियों ने लगाई थी जन अदालत
0 फोर्स से मात खाते आ रहे नक्सलियों की करतूत
(अर्जुन झा)जगदलपुर। सुरक्षा बलों के हाथों लगातार शिकस्त खाते आ रहे नक्सली अब स्थानीय ग्रामीणों पर अपनी खीझ उतारने लगे हैं। चार दिन पहले सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी। नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर युवक को सरेआम मौत के घाट उतार दिया।
मामला बस्तर संभाग के बीजापुर जिले का है। जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र अंतर्गत जांगला व माटवाडा़ के अंदरूनी जंगलों में नक्सलियों ने सोमवार को ग्राम पोटेनार में जन अदालत लगाई थी। इस जन अदालत में आदिवासी युवक माड़वी दुलारु की मुखबिरी के आरोप में हत्या की गई है। इस मामले की जांगला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। जांगला थाना के टीआई का कहना है कि ऎसी खबर मिली है।स्थान का पता लगाया जा रहा है। नक्सलियों की जन अदालत कहां लगाई थी इसका खुलासा नहीं हुआ है और युवक की हत्या किस जगह की गई इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। इस मामले में बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि माटवाड़ा निवासी माड़वी दुलारु की हत्या की जानकारी मिली है। इसकी तस्दीक के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले ही पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के रेखापल्ली में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया था। मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे। मुठभेड़ स्थल पर जगह जगह खून के धब्बे पाए गए थे, जिसके आधार पर संभावना जताई गई है कि और भी कई नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ के बाद बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने आशंका जताई थी कि नक्सली अब ग्रामीणों और अपने निचले कैडर पर दोषारोपण करते हुए वारदात कर सकते हैं। एसपी की यह आशंका सच निकली।